वाराणसी: वाराणसी में लाखों की आबादी के बीच आवारा घूमने वाले
जानवरों से नगर निगम लगातार सावधान कर रहा है। वर्ष 2026 में भी नगर निगम
ने आवारा जानवरों को पकड़ने के अभियान में लोगों से टोल फ्री नंबर पर
सूचनाएं मांगी है। वाराणसी नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष
पाल ने कहा कि आवारा जानवरों के मृत होने अथवा उनके द्वारा परेशानी दिए
जाने की सूचना सीधे मेरे नंबर या टोल फ्री नंबर पर दें। नगर निगम उन्हें
पकड़ने या उनके शव के निपटारे के लिए आगे की कार्रवाई करेगा।
वाराणसी नगर निगम को टोल फ्री नंबर पर आवारा जानवरों की सूचना दें - पशु चिकित्सा अधिकारी






